Bhoothnath 3 Movie
साल 2008 में एक फ़िल्म आई थी नाम था भूतनाथ, अमिताभ बच्चन इस फ़िल्म में शाहरुख खान का एक एक्सटेंडेड कैमियो था फिल्म के 6 साल बाद इसका दूसरा पार्ट भूतनाथ रिटर्न्स आया जिसे ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला अब खबर है कि भूतनाथ 3 बनने वाली है जिसमें अमिताभ बच्चन और शाहरुख एक बार फिर से साथ दिखाई दे सकते हैं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर भूषण कुमार और बीआर फिल्म्स की इस फ्रेंचाइज़ की तीसरी फ़िल्म पर काम चालू हो चुके हैं.
सोर्स ने बताया कि इस बार बीआर फिल्म्स और टी सिरीज़ इस प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं सोर्स ने कहा भूतनाथ 3 अभी डेवलपिंग स्टेज पे है अभी प्रोड्यूसर जिसके आइडिया पर काम कर रहे हैं कि किस तरह भूतनाथ किरदार को वापस लाया जाए अगर सब कुछ सही रहा तो साल 2025 में यह फ़िल्म फ्लोर पर आ जाएगी इसके अगले साल यानी 2026 में इसे रिलीज किया जा सकता है फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर काम चालू हो चुका है.
Bhoothnath 3 Movie Casting
मेकर्स खुश हैं और भूतनाथ 3 को लेकर बहुत उत्साहित हैं सोर्स ने आगे ये भी बताया कि भूतनाथ 3 की कास्टिंग को फिलहाल लॉक नहीं किया गया है हालांकि मेकर्स पूरी तरह कोशिश करेंगे की वो इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को वापस लाए सोर्स ने आगे बताया पहले और दूसरे पार्ट में शाहरुख खान का कैमियो था अब मेकर्स तीसरे पार्ट को और भी बड़ा बनाने की तैयारी कर रहे हैं हालांकि अभी सब कुछ स्क्रिप्ट पर निर्भर है.
अभी कास्टिंग को लेकर बात करना बहुत जल्दबाजी होगी अभी मेकर्स इसकी सही स्क्रिप्ट और बढ़िया कहानी को लिखने पर फोकस कर रहे हैं एक बार स्क्रिप्ट लॉक हो जाएगी तो डाइरेक्टर से भी कॉन्टैक्ट किया जाएगा साल 2008 में आई पहली वाली भूतनाथ को विवेक शर्मा ने डायरेक्ट किया था फिर 2014 में आई रिटर्न्स को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था अब देखना होगा कि इसके तीसरे पार्ट को कौन डायरेक्ट करता है कि फ़िल्म की खासियत ये रही की कहानी के साथ वो हर बार एक अलग मुददे को जनता के बीच रखते हैं.
Bhoothnath 3 Movie Story and Script
पहली वाली परिवार के इर्द गिर्द थी दूसरी में सरकारी तंत्र और सिस्टम पर कमेंट किया गया था अब मेकर्स के पास ये चैलेंज होगा की तीसरी वाली का विषय भी कुछ ऐसा ही हो जो जनता से जुड़ा हुआ नहीं है खैर भूलभुलैया 3 के बाद टी सीरीज़ की ये दूसरी हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ फ़िल्म हैं देखना होगा कि वो इसे किस तरह ट्रीट करते हैं अमिताभ बच्चन की बात करें तो वो रिसेंटली प्रभास की फ़िल्म कल्कि 2898 एडी में दिखाई दिए थे.
जिसमें उनके रोल और उनकी एक्टिंग को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था उधर शाहरुख खान जल्द ही सुजोय घोष की किंग पर काम चालू करेंगे इसकी आधिकारिक घोषणा तो फ़िलहाल नहीं हुई है मगर शाहरुख समय समय पर इस फ़िल्म का हिंट देते आए है इस मूवी में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी होंगे फ़िलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं
Baghira Movie Review and Download HD Quality - 24Moviebazar
[…] Bhoothnath 3 Movie Casting,Trailer,Review,Teaser,Dates […]